(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) दिनांक 13 सितम्बर 2024 को श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज पलिया में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया के तत्त्वाधान में , इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई ‘, विषय के अन्तर्गत एक लघु सेमिनार का आयोजन किया गया, जिस मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक महोदय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। किशोर स्वास्थ्य मंच की को आर्डिनेटर श्रीमती निधि शाक्य ने भी विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छात्राओं ने , भाषण एवम पोस्टर के माध्यम से वायु प्रदूषण के विविध आयामों को व्यक्त किया। काजल, अनमता, तूबा ने भाषण में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर में सोयबा को प्रथम स्थान मिला।कक्षा 8 की छात्राओं , कविता एवं सरिता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्या ने इसी विषय से संबंधित अपनी एक कविता भी प्रस्तुत की और अधीक्षक महोदय का आभार व्यक्त किया।
समस्त स्टाफ एवम छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा,
अत्यन्त अल्प समय में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान श्रीमती मृदुला अस्थाना एवम श्रीमती किरन बाला का रहा।