(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)डॉ० महेन्द्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर-खीरी ने पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लखीमपुर से आकर ‌आज दिनांक 06.09.2024 समय अपराहन 12:15 बजे नगर के प्राचीन विद्यालय बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज पलिया कलॉ-खीरी के सेवा निवृत्त (नागरिक शास्त्र प्रवक्ता) भगवान स्वरूप अवस्थी जो दिनांक 30.06.1995 में सेवा निवृत्त हुए थे, वर्तमान में वह 90 वर्ष की आयु में हैं उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है उनको चिकित्सीय सहायतार्थ रू० 21000=00 (इक्कीस हजार मात्र) का बैंकर्स चेक उनके निवास स्थान मो० किसान पलिया-खीरी में जाकर विद्यालय के संस्थापक ” पं० बलदेव प्रसाद अवस्थी स्मारक सम्मान पुरस्कार के रूप में प्रबन्धक / प्रधानाचार्य बलदेव वैदिक विद्यालय इण्टर कालेज, पलिया एवं कृष्ण भगवान गुप्ता अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, पलिया, प्रधानाचार्य जि० पं० बा० इण्टर कालेज पलिया, अश्वनी कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक (कार्यालय जि० वि० नि०, खीरी) की उपस्थिति में भगवान स्वरूप अवस्थी जी को माल्यार्पण करके स सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर अवस्थी जी की धर्मपत्नी उनके पुत्र विकास अवस्थी विशाल अवस्थी वह उनका नाती शशांक मिश्रा भी उपस्थित थे। जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *