(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 04 सितंबर। ग्राम में चकबंदी
से संबंधित शिकायतों का स्थल पर ही निस्तारण कर ग्राम के कृषकों को त्वरित न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर बुधवार को ग्राम सुआबोझ तहसील गोला जिला खीरी में बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) संजय आनंद की अध्यक्षता में विशेष ग्राम अदालत (चकबन्दी) का आयोजन हुआ।
विशेष ग्राम अदालत चकबंदी के अध्यक्षता करते हुए बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) संजय आनंद ने ग्रामीणों द्वारा चकबंदी से संबंधित समस्याओ को गंभीरता पूर्वक सुना और नोट भी किया तथा उनकी समस्याओ के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराने की बात कही। उन्होंने बताया की सुनवाई के दौरान अधिकाश मामले पट्टेदार व वन अधिनियम की धारा चार से आच्छादित भूमि को चकबंदी पृथक किए जाने से संबंधित है, इसके संबंध में मा. उच्च न्यायालय में रिट याचिकाए लंबित हैं। ऐसे मामलों में संबंधित फरियादीगण को अवगत करा दिया गया कि मा. उच्च न्यायालय से जो भी निर्णय आएगा। उसका नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस ग्राम अदालत में नायब तहसीलदार सर्वेशयादव, चकबंदी अधिकारी दीपक कुमार सुरेश वर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी उमेश चंद्र पांडे राधेश्याम मौजूद रहे।