(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी दिनांक 27.08.2024 को दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मोहम्मदी रेज के अन्तर्गत ग्राम इमलिया में एक बाघ के हमले से हुयी अमरीश कुमार (उम्र लगभग 45 वर्ष) पुत्र स्व0 अयोध्या प्रसाद, निवासी ग्राम इमलिया, पोस्ट अजान, थाना हैदराबाद, तहसील गोला की मृत्यु हो गयी थी। घटना के उपरान्त वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर उपरोक्त बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम इमलिया एवं घरथनियां में बाघ पकड़ने हेतु 04 अदद् पिंजरे एवं निगरानी हेतु 24 कैमरे लगाये गये हैं। दिनांक 03.09.2024 को प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव उत्तर प्रदेष ने प्रश्नगत बाघ को पकड़ने हेतु ट्रैक्युलाइजेशन की अनुमति भी प्रदान की है। अनुमति पर तत्काल ट्रैक्यूलाइजेशन हेतु दक्ष गंगवार पशु चिकित्साधिकारी पीलीभीत टाईगर रिजर्व के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम ने इमलिया, घरथनियां एवं समीपवर्ती ग्रामों में ट्रैक्यूलाइजेशन हेतु कॉम्बिंग शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त वन क्षेत्र से बाहर निकले वन्यजीव एवं जनमानस सुरक्षा के दृष्टिगत 4 टीमें प्रभावित क्षेत्र में लगायी गयी हैं जो वन्यजीव या उसके पगमार्क देखे जाने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेष के निर्देश पर लखीमपुर जनपद में मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु वन विभाग के सहयोग में अन्य विभागों ने सहयोग हेतु कदम बढ़ाया है। वेद प्रकाश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी खीरी ने वन अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में गन्ना सचिव एवं जनपद की चीनी मिलों के अधिकारी उपस्थित हुये। श्री सिंह, जिला गन्ना अधिकारी ने बैठक में मानव वन्यजीव संघर्ष पर अंकुष लगाये जाने हेतु संभव मदद देने का आष्वासन दिया। उन्होने चीनी मिल के अधिकारियों को गन्ना सेंण्टर एवं इकाईयों पर वन्यजीव एवं जनमानस की सुरक्षा हेतु जागरूकता के क्रम में बैनर और होर्डिंग लगाये जाने का अनुरोध किया। प्रभावित क्षेत्रों शीघ्र कटाई हेतु गन्ना खरीद केन्द्रों की क्षमता बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में दबीर हसन, डब्लू0डब्लू0एफ0-इण्डिया ने गन्ने में प्रवास कर रहे बाघ एवं जनमानस की सुरक्षा हेतु सुझाव दिये।
जनमानस से अपील की जाती है कि वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों सूर्यास्त के बाद न जायें। कृषि कार्य हेतु समूह में निकले और आवाज करते रहें। खुले में शौच न जायें। घर और जानवर बांधने की जगह पर पर्याप्त रौषनी रखें और तारबंदी अवष्य करें। बच्चों को खेत खलियान अकेले न भेंजे। वन्यजीव अथवा पगमार्क देखे जाने पर निकटतम् वन चौकी या 112 पर सूचना दें। वन्यजीव से सम्बन्धित सूचना 7839435104, 7839435103, 9205380348, 9149388700, 6394684587, 7839434578, 9756294612 पर दी जा सकती है।
(संजय बिश्वाल)
प्रभागीय वनाधिकारी
दक्षिण खीरी वन प्रभाग

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *