(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 02.09.2024 को थाना भीरा पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. रामनरेश पुत्र बचनू किसान नि0ग्राम मझौरा थाना भीरा जनपद खीरी वाद सं0- 7082/10 अ0सं0- 370/04 धारा 147/336/427/323 भादवि 2. कल्याण सिंह पुत्र अजब सिंह नि0 ग्राम फार्मटांडा थाना भीरा जनपद खीरी वाद सं0- 7712/10 अ0सं0- 311/03 धारा 60/62 Ex Act 3. प्रकाश पुत्र सरजू नि0 ग्राम चकपसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी वाद सं0- 5317/09 अ0सं0- 189/03 धारा 3/25 A Act को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी शुदा अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.रामनरेश पुत्र बचनू किसान नि0ग्राम मझौरा थाना भीरा जनपद खीरी 2.कल्याण सिंह पुत्र अजब सिंह नि0ग्राम फार्मटांडा थाना भीरा जनपद खीरी 3.प्रकाश पुत्र सरजू नि0ग्राम चक पसियापुर थाना भीरा जनपद खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 मो0 जुबेर अहमद थाना भीरा जनपद खीरी 2.का0 रामअचल थाना भीरा जनपद खीरी
3.का0 रंजीत कुमार थाना भीरा जनपद खीरी4.का0 सत्यम शर्मा थाना भीरा जनपद खीरी।