(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे-2024 के सम्बंध मे दिनांक 31.08.2024 को विकास खण्ड पलिया के मीटिंग हाल मे ब्लाक प्रमुख, वीरेन्द्र शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी संगीता यादवकी अध्यक्षता में की गयी। मीटिंग मे समस्त बी०डी०सी० सदस्य, समस्त प्रधानगण, ग्राम पंचायत सचिव, समस्त सेक्टर प्रभारी एवं समस्त ब्लाक स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे। मीटिंग मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2018 मे पात्र लाभार्थियो का नाम जोड़ें जाने के लिए ग्राम पंचायतों मे सर्वे किये जाने एवं लाभार्थी के पात्रता एवं अपात्रता के मानक के विषय मे एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने आदि के बारे में बताया गया। इससे इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सकेगा और कौन पात्र हैं कौन अपात्र है कि भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी खण्ड विकास अधिकारी पलिया-खीरी ने प्रदान की।