(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ (खीरी)बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड गोला गोकर्णनाथ खीरी के बांकेगंज जोन के ग्राम बंजरिया में कृषक मनजीत सिंह पुत्र श्री वेअंत सिंह के निवास पर एक कृषक गोश्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना ने कृषकों को बताया कि शरद कालीन गन्ना बुआई में किसानों को दो आँख के टुकड़े काटकर लाइन से लाइन 4 फीट की दूरी पर गन्ना बुआई करना चाहिए साथ ही इसके साथ सहफसल के रूप में सरसों, मटर, मूली, लहसुन आदि की भी बुआई करके दोहरा लाभ ले सकते हैं,महाप्रबंधक गन्ना ने यह भी बताया कि मिल क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में शरद कालीन गन्ना बुआई हेतु बीज उपलब्ध है तथा मृदा उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा व बीज उपचार हेतु थायोफिनेट मिथाइल मिल द्वारा कृषकों को छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
गोश्ठी के उपरान्त प्रगतिशील कृषक मनजीत सिंह के खेत पर गन्ना प्रजाति को.लख.16202 एवं को.शा. 17231 के दो आँख के टुकड़े काटकर ,बीज का उपचार थायोफिनेट मिथाइल से एवं भूमि उपचार ट्राइकोडर्मा से कराकर मानसून गन्ना बुआई का शुभारंभ विधिवत पूजापाठ करके मंत्रोउच्चार के साथ सुरू किया गया।
मानसून गन्ने की बुआई चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी.एस.चतुर्वेदी एवं ए.जी.एम. केन कॉरपोरेट सुश्री कमलेश कुमारी ने अपने कर कमलो से दो-दो आंख के टुकड़ों को ट्रेंच विधि से तैयार खेत में डालकर प्रारंभ कराई।
गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अमरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, हरदयाल सिंह, हरदीप सिंह,गुरुपेज सिंह लखविंदर सिंह सहित तमाम कृषक उपस्थित रहे तथा चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना ओ.डी. शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक गन्ना संजीव सिरोही,प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र,उप प्रबन्धक गन्ना राजेश मिश्र एवं वरिष्ठ गन्ना अधिकारी सतनाम सिंह सहित समिति व मिल के सुपरवाइजर भी उपस्थित रहे।