(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ( लखीमपुर ) बजाज औद्योगिक समूह के अंतर्गत बजाज फाउंडेशन ने अपने सहयोगी संगठन विश्व युवक केंद्र के सहयोग से मरुभूमि राजस्थान के सीकर शहर में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “ध्येय” अभियान के ज़रिये स्वर्णिम भारत की गौरवशाली डगर पर देश भर के कर्मवीरों के रोमांचक प्रगतिशील सफ़र का शंखनाद किया।
राजस्थान के सीकर शहर में बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय अभियान में देश भर से आये एक सौ से भी अधिक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण सत्र और फील्ड विजिट का आयोजन किया गया। बजाज समूह के संस्थापक श्री जमनालाल बजाज के जन्म स्थान सीकर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट द्वारा 1963 से लगातार किये गये प्रयासों से कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्रों में सुनिश्चित उल्लेखनीय कार्यों को बखूबी प्रस्तुत किया गया। अभियान के पहले दिन कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में राजस्थान सरकार के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामनिवास पालीवाल, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक हरदेव सिंह बाजिया और कृषि विभाग के सहायक निदेशक सर्जन सिंह के साथ एक लीटर पानी से राजस्थान की बंजर जमीन पर पौधे उगाने के अपने तरीके के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुंडाराम वर्मा भी शामिल हुए। उनके अलावा निकटवर्ती ग्राम सूलियावास के सरपंच रामकरण स्वामी, प्रगतिशील महिला उद्यमी श्रीमती रजनी देवी और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित रहे। अगले दिन इस विशेष अभियान में श्री जमनालाल बजाज के प्रपौत्र और बजाज फाउंडेशन के ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज भी शामिल हुए। उनकी मौजूदगी में देश भर के एक सौ से भी अधिक प्रतिनिधियों ने अगले दो दिनों के दौरान निकटवर्ती क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती, वर्षा जल संरक्षण, बायोगैस और शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव को करीब से देखा। ये सभी सहभागी प्रतिनिधि रूरल मार्ट के ज़रिये प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की दुकान पर भोजन कर काफी आनंदित हुए। अभियान के अंतर्गत एक फील्ड विजिट के दौरान सीकर में सिर्फ़ एक लीटर पानी से पौधे लगाने वाले पद्मश्री सुंडाराम वर्मा के खेत में जाकर प्रतिनिधि बेहद अचम्भित हुए और पानी बचाकर अच्छे नतीजे पाने की उनकी अनूठी पहल को सभी ने खूब सराहा। देश भर से आये प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बजाज समूह के सीएसआर अध्यक्ष हरिभाई मोरी ने जल संसाधन विकास और इस क्षेत्र में फाउंडेशन की अन्य उपयोगी पहलों पर विस्तृत चर्चा की। इसके बाद विश्व युवक केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर सिंह ने “ध्येय” अभियान की पृष्ठभूमि और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। अपने विशेष सम्बोधन में अपूर्व नयन बजाज ने कहा कि स्वर्णिम भारत की राह पर निरंतर अग्रसर होने के लिए सबको साथ लेकर आगे बढ़ना ही हमारे “ध्येय” अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में देश भर के गैर सरकारी संगठनों को इन प्रभावशाली पहलों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने सभी सहभागियों से अनुरोध किया कि आप वापस अपने राज्य में जाकर इन उपयोगी एवं प्रगतिशील हस्तक्षेपों को अपनाने के लिए अन्य सभी को प्रेरित करें, ताकि हमारे भारत को स्वर्णिम एवं विकसित भारत बनाने का हम सबका सपना साकार हो सके।