(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील मुख्यालय पलिया कलां में स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय में बी. एस- सी. के साथ साथ एम. ए. और एम. काम. की कक्षाओं को अविलंब प्रारंभ कराये जाने एवम उसमे मानक के अनुसार शिक्षकों व अन्य स्टाफ की तैनाती की प्राथमिकता के आधार पर व्यापक जनहित में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अमित महाजन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कक्षाओं के प्रारंभ व पूर्व स्टाफ की मांग की।
ज्ञात हो कि पलिया में दो दशक पूर्व भाजपा सरकार के तत्कालीन सहकारिता मंत्री रामकुमार वर्मा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप उक्त राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। वर्तमान में केवल स्नातक स्तर पर कला संकाय और वाणिज्य संकाय की कक्षाओं का संचालन मात्र तीन शिक्षकों के द्वारा ही किया जा रहा है, इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी स्टाफ नही है। जिसका प्रतिकूल असर बच्चों की पढ़ाई पर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा परास्नातक की कक्षाओं के संचालन न होने की वजह से बच्चों खासकर बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां से 80 किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय लखीमपुर अथवा लखनऊ जाना पड़ता है, सक्षम बच्चे तो बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर लेते है मगर कमजोर वर्ग के बच्चों को परास्नातक स्तर की शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है।
व्यापक जनहित में मुख्य मंत्री से अनुरोध है कि उपरोक्त महत्वपूर्ण मांग को अविलंब पूरा किए जाने की कृपा करें।