(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष के. बी. गुप्ता ने पालिका के देयों जिस गृहकर व जलमूल्य आदि की वसूली के सम्बन्ध में पालिका के वसूली कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान सप्ताहवार प्रगति की समीक्षा हुई जिसके उपरान्त पालिकाध्यक्ष ने अपेक्षित वसूली किये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया ताकि जन सामान्य को बेहतर नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराए जाने के लिये विकास कार्यों की गति सुचारू रहे।