(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)22अगस्त मोहम्मदी- प्रेस क्लब की बैठक एम.बी.ए.मेमोरियल स्कूल में हुई जिसमें नयी 2024-25 की कार्यकारिणी घोषित की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुभाष गुप्ता व संरक्षक डॉक्टर जेड खान ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरफान अहमद, महामंत्री आकाश सैनी, कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा, उपाध्यक्ष मो.शावेज खा, रविउल्ला खान, मोहम्मद आसिफ, संगठन मंत्री उत्कर्ष शुक्ला, मंत्री इंतजार खां, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद साहिल, विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता कमल गुप्ता, रवि शुक्ला, मोहम्मद हसन नकवी, जियाउल्लाह खान, सदस्य संदीप गुप्ता, किशन निषाद, अरुण कुमार राठौर, जावेद खा, फरीद खान निर्वाचित किए गए। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। अध्यक्ष अब्बास नकवी ने सभी पदाधिकारियों से संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया और कहा सकारात्मक सोच के साथ साथ जनहित के मुद्दे प्राथमिकता के आधार पर उठाएं।