(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 18 अगस्त। जिला प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए स्मृतिशेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सहायता राशि वितरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें लखनऊ में सीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई।
कार्यक्रम में विधायक (धौरहरा) विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीजे सुभाष चंद्र ने संयुक्त रूप से एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में जिले के 13 स्मृतिशेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सरकार की ओर से 05-05 लाख की सहायता राशि की प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। इस दौरान सभी आश्रितों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सरकार और शासन-प्रशासन अधिवक्ताओं के मान-सम्मान, सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आज इस कार्यक्रम में जिले के 13 स्मृतिशेष अधिवक्ताओं के आश्रितों को सरकार की ओर से 05-05 लाख की सहायता राशि के डेमो चेक प्रदान किया जा रहा।
विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने सरकार की ओर से अधिवक्ताओं के हित में उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया। कहा कि प्रदेश सरकार ने अधिवक्ताओं के हितों का हमेशा ध्यान रखा है। वह अधिवक्ताओ की सुरक्षा को लेकर काफी सजग है। कार्यक्रम की शुरुआत में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई। इससे पूर्व एलईडी स्क्रीन के जरिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ, जिसमें मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्बोधन को देखा और सुना गया।
इस मौके पर एसडीएम (सदर) अश्वनी कुमार सिंह, एसडीएम (निघासन) राजीव निगम, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह महामंत्री विश्वास श्रीवास्तव, डीजीसी अरविंद त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, प्रभात यादव, जेडी अभियोजन दिलीप श्रीवास्तव, एडीजीसी लक्ष्मी नारायण दीक्षित अवधेश अग्निहोत्री, विशेष लोक अभियोजक संजय सिंह, संदीप मिश्रा, विशेष अभियोजक फौजदारी कपिल कुमार कटिहार मौजूद रहे।