(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )पलिया मांटेसरी हाई स्कूल में रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें छात्राओं ने स्व निर्मित राखी को कक्षा के भाइयों को बांधी। ज्ञात हो की सुबह राखी मेकिंग प्रतियोगिता में लड़कियों ने बहुत सुंदर राखियां बनाई, जिसमे श्रेष्ठ राखी बनाने वाली 3 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप गुप्ता के द्वारा रक्षा बंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र/छात्राओं को शुभ आशीष दिया। साथ ही इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना बाजपेई ने रक्षा बंधन त्यौहार के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस पावन पर्व पर विद्यालय के शिक्षक दीपक मिश्रा, सचिन गुप्ता, सुभाष मौर्य, महेश चंद्र पंत,ज्योति मिश्रा, हिमांशी विश्वकर्मा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।