(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया -भीरा मार्ग 8 जुलाई से बंद होने से परेशान बस और ट्रक मालिकों ने आज से किया था चक्का जाम। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बस मालिकों व ट्रक मालिकों को कोतवाली सभागार में बुलाकर वार्ता की ।और कुछ शर्तों के अनुसार बसें चलाने की अनुमति दी है इनमें सिर्फ 52 सीटर बस ही चलेगी ।डबल डेकर या ट्रक नहीं चलेंगे। सड़क जहां पर जर्जर है वहां पर वाहनों की गति धीमी रखी जाएगी और वहां पर भी कोई वाहन क्रॉस नहीं होगा। क्रॉसिंग उसी जगह से होगी जहां पर सड़क जर्जर न हो ठीक हो ।इस प्रकार बस यूनियन ने चक्का जाम खत्म कर दिया और पलिया -भीरा मार्ग व पलिया -निघासन मार्ग दोनों पर बसों का आवागमन शुरू हो गया है। बैठक में उपस्थित जोरा सिंह (सचिव) सतेन्द्र पाल सिंह (सचिव) हरदीप सिंह ,कमलजीत सिंह, इंद्रजीत गिल (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य पदाधिकारी गण और बस व ट्रक मालिक उपस्थित रहे।