(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)नगर पालिका परिषद पलिया कलां (खीरी) में आज़ादी की 78 वीं वर्षगाँठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। पालिकाध्यक्ष के. बी. गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नितिन कुमार गंगवार, सम्मानित सभासदगणों, सभी पालिका कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रगान का लयबद्ध गायन किया गया। श्रीरामगोपाल नेकीराम जूनियर हाइस्कूल के बच्चो ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपने उद्घोषों से कार्यक्रम की सुंदरता में चार चाँद लगा दिये। पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पंच प्रण शपथ दिलायी गयी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये । अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित सभी सभासदों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों स्कूली बच्चों व स्टाफ का आभार प्रदर्शन कर पालिका स्टॉफ द्वारा इस बेहतरीन आयोजन के लिये उनकी प्रशंसा की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा की।