(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ,(खीरी) 08 जुलाई से बंद चल रहे पलिया -भीरा मार्ग पर पर ट्रक और बसों के आवागमन को लेकर पलिया ट्रकऑपरेटर्स एसोसिएशन और पलिया बस एसोसिएशन कल 16 अगस्त प्रातः से चक्का जाम करेंगे ।और यह चक्का तब तक जाम रहेगा जब तक एन एच ए आई द्वारा पलिया- भीरा मार्ग का पर बसों और ट्रकों के संचालन के लिए एनओसी नहीं मिलती है। किसी भी मार्ग पर 16 अगस्त से ट्रक और बसें नहीं चलेगी। यह जानकारी ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन और पलिया बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी।
