(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) 14 अगस्त पलिया विधायक रोमी साहनी, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग से मिले और बाढ़ से संबंधित शारदा नदी की डिसिल्टिंग के लिए कहा, और उन्हें एक पत्र सौंपा। विधायक रोमी साहनी ने बताया कि शारदा नदी के दोनो ओर तटबंध और डिसिल्टिंग न होने के कारण बाढ़ के पानी में किसानो की फसलें बर्बाद हो जाती हैं और कई गांव डूब जाते है और लोग पलायन करने को मजबूर होकर सड़को पर जीवन यापन करते हैं। जिला मुख्यालय से पलिया का सम्पर्क टूट जाता है और रेल लाइन भी टूट जाती है एवं सड़क मार्ग भीरा से पलिया एन एच मार्ग बार बार कट जाता है जिससे बाढ़ का पानी सड़क पर चलने लगता है और आवागमन बाधित रहता है इसलिए शारदा नदी के दोनों ओर तटबंध बना करके और नदी की डिसिल्टिंग करवाकर बाढ़ से मेरी विधानसभा को बचाया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *