(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां-खीरी। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आदिवासी जन जाति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशा अनुसार लखीमपुर खीरी जिले की तहसील पलिया कला के उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला चन्दन चौकी में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई।जो ग्राम गोबराला, बिचप्पटा, चंदनचौकी में आवासीय विद्यालय की बालिकाओ के द्वारा तिरंगे के साथ रैली निकाली गई तथा बंदे मातरम एवं भारत माता की जय कारे से पूरा गांव गूंज उठा। बालिकाओं के द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया और तिरंगा यात्रा के महत्व भी बताए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएसबी चंदन चौकी के अधिकारी एवम सैन्यवबल व ग्रामीण जानता का भी सहयोग रहा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, लखपति सिंह,शिक्षक, रामप्रकाश, रामबाबू शिक्षिका सरोजनी, रामदुलारी, आशा कुमारी, डाक्टर रामशीसराम, सहायिका राजनंदनी, बालिका नेहा, गरिमा,गीता,सारिका,रुकसानी, किरण इत्यादि लोग मौजूद रहे।