(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 13 अगस्त। राष्ट्र प्रेम और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिले में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले “हर घर तिरंगा अभियान” संचालित है।

मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीडीओ अभिषेक कुमार संग सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, जेल अधीक्षक, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के सूबेदार को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया। डीएम ने विभिन्न विभागों को प्रदान किए गए तिरंगे का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के जरिये नागरिकों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत कर स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चल रहा है। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।

डीएम ने समस्त जनपद वासियों से “हर घर तिरंगा ” अभियान 13 से 15 अगस्त पर अपने-अपने घरों, दुकानों आदि पर झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए राष्ट्र की आन-बान-शान तिरंगा को फहराने की अपील की है। डीएम ने जनपद वासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त 2024, के मध्य “हर घर तिरंगा ” अभियान के सफल आयोजन हेतु जनपद में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

बताते चलें कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की दीदीओ द्वारा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन और सीडीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में चार लाख 20 हजार झंडा तैयार किए गए, जिनका वितरण ग्राम पंचायतो में जारी है। इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, डीसी (एनआरएलएम) जितेंद्र मिश्र मौजूद रहे।

*120 समूहों ने तैयार किए 4.20 लाख तिरंगे*
जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की मुहिम करीब-करीब पूरी कर ली गई है। डीसी (एनआरएलएम) जितेंद्र मिश्र ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 120 महिला स्वयं सहायता समूहों की करीब 900 महिलाओं ने एक अगस्त से 12 अगस्त तक कुल चार लाख 20 हजार तिरंगे तैयार किए है। इस कार्य में एनआरएलएम के जिला मिशन मैनेजर वरुण गुप्ता ने भी महती भूमिका निभाई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *