( ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर 11 अगस्त। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद खीरी के ब्लॉक बेहजम के गांव अल्लीपुर, गुलचौरा और पसगवां के गांव हैरमखेड़ा, अलियापुर में बुखार के बढ़ते प्रसार की सूचना समय से न दिए जाने के विषय को गंभीरता से लेकर नाराजगी जताई। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने संबंधित गांवो की आशा का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित सीएचसी अधीक्षक को न केवल निर्देशित किया बल्कि भविष्य में इसकी पुनरावृति ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने जिले के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आशाओं से संपर्क और समन्वय रखें। प्रत्येक आशा यह सुनिश्चित करें कि उनके गांव में यदि किसी भी संक्रमण बीमारी आदि के प्रसार होने पर तत्काल नजदीकी सीएचसी एवं पीएचसी को सूचित करें, ताकि समयबद्ध रूप से चिकित्सा कैंप सहित अन्य जरूरी कदम उठाकर शासन की मंशानुरूप संबंधित रोगों की रोकथाम की जा सके।