(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 11 अगस्त। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर ब्लॉक बेहजम के गांव अल्लीपुर, गुलचौरा और पसगवां के गांव हैरमखेड़ा, अलियापुर में बढ़ते बुखार के मरीजों के प्रसार को रोकने के लिए रविवार को
स्वास्थ्य महकमे ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। वही बीडीओ के नेतृत्व में साफ-सफाई, फॉगिंग, एंटीलार्वा छिड़काव करवाकर बुखार, मच्छरों के प्रकोप को कम करने की कवायद हुई।

बुखार के प्रसार के दृष्टिगत पसगवां ब्लॉक के गांव हैरमखेड़ा, अलियापुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से वार्ता की। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों द्वारा किए जा रहे उपचार, जांच का अनुश्रवण भी किया। बताया कि गांव में बुखार तेजी से फैल रहा है। जिसे लेकर उन्होंने यह भ्रमण किया है।

निरीक्षण के समय पर सीएमओ ने पाया कि अलियापुर में एमओआईसी डॉ अश्विनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल ने 147 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 27 मलेरिया, 06 डेंगू के टेस्ट किए गए। कोई भी पॉजिटिव केस प्राप्त नहीं हुआ। सभी मरीजों में ज्यादातर वायरल फीवर पाया गया। जिन्हें औषधीय प्रदान की गई। वही ग्राम हैरमखेड़ा में डॉ पुरुषोत्तम के नेतृत्व में लगाए गए हेल्थ कैंप में 153 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें मलेरिया के लक्षण वाले 11 मरीजों का टेस्ट किया गया। वही 05 डेंगू के टेस्ट किए गए। कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। इसके अलावा गांव में ज्यादातर मरीज स्किन डिजीज के मिले, जिन्हें निशुल्क जरूरी दवाएं प्रदान की गई।

इसके बाद सीएमओ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्वास्थ्य शिविर में बेहजम के क्रमश अल्लीपुर, गुलचौरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव का स्थलीय भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम प्रधान से क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए कहा। साथ ही नालियों व पानी निकासी की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। यह स्वास्थ्य शिविर में लोगों को दवाओं के वितरण के साथ ही जांच की भी व्यवस्था की गई है।

सीएमओ ने पाया कि बेहजम के गांव अल्लीपुर में हेल्थ कैंप जारी 135 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। जिसमें 54 व्यक्तियों का मलेरिया एवं डेंगू टेस्ट कराया गया, जिसमें एक व्यक्ति मायाराम पुत्र हंसराम मलेरिया पॉजिटिव मिला। सभी को जरूरी औषधीय प्रदान की गई। वही गुलचौरा में 72 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें 24 व्यक्तियों का मलेरिया एवं डेंगू टेस्ट कराया गया। जिसमें कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। चिकित्सको द्वारा सभी मरीजों को जरूरी औषधीय प्रदान की गई।

*बुखार काबू करने को हुआ फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव*
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर प्रशासनिक अफसरो ने अपनी देखरेख, मौजूदगी में बेहजम ब्लॉक के ग्राम अल्लीपुर, गुलचौरा और पसगवा ब्लॉक के हैरमखेड़ा, अलियापुर में लोगों को बुखार से बचाव के लिए सफाई के साथ फागिंग व एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया गया, जिससे गांवों में मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

इस दौरान अफसरों की टीम की ओर से लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। डेंगू, वायरल, चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए गांव में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। पसगवा के गांव हैरमखेड़ा, अलियापुर में बीडीओ मोहित कौशिक की अगुवाई में नाले-नालियों में लार्वी साइडर का का छिड़काव कराया। वही बेहजम ब्लॉक के ग्राम अल्लीपुर, गुलचौरा ने सफाई कार्मिकों की टीम ने नालियों की साफ सफाई करते हुए जल निकासी सुनिश्चित कराई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *