(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)लखीमपुर 11 अगस्त। एडीएम संजय कुमार सिंह ने आमजन को सूचित करते हुए बताया कि उप्र स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 व यथासंशोधित उप्र स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2013 व उप्र स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2015 के अंतर्गत जिले में नई मूल्यांकन सूची 17 अगस्त से प्रभावी किया जाना है, जिसका प्रस्तावित प्रारूप जनपद के समस्त उप निबंधक कार्यालयों में अनुरक्षित है।
उक्त मूल्यांकन सूची के संबंध में एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी जनसामान्य से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के संबंध में यदि आप कोई सुझाव, आपत्ति प्रस्तुत करना चाहते हैं तो विज्ञप्ति जारी होने के तिथि से 07 दिनों के अंदर कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन/सहायक आयुक्त स्टाम्प कक्ष संख्या 33 कलेक्ट्रेट परिसर लखीमपुर खीरी अथवा संबंधित उप निबंधक को लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत करा सकते है।आपका सुझाव व आपत्ति जनपद खीरी की आम जनता के लिए महत्वपूर्ण है।