(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 16 अक्टूबर। खीरी में ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ के तहत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने, लैंगिक समानता के लिए संदेशों का प्रचार-प्रसार करने, इसे जीवन में उतारने के उद्देश्य से सोमवार को ब्लॉक बिजुआ में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन काउंसलर कयूम जरवानी ने किया।

कार्यशाला का संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण का विरोध करेंगे। बेटा एवं बेटी में भेद करने वाली हर सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे। कन्या के जन्म का स्वागत करते हुए हर एक बेटी को पढ़ायेंगे। समुचित पोषण एवं गरिमामय व सशक्त जीवन प्रदान करने में सहायक होंगे और इस प्रतिज्ञा के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सम्मिलित होते हुए अपना समर्थन प्रदान करते हैं।

कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शकुंतला उपाध्याय ने उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को कानूनी जानकारी देकर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति सजग करते हुए जागरूक किया। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा बिष्ट, डीसी निक्की गुप्ता ने महिलापरक योजना सीएम कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टाफ सेंटर, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह दहेज प्रतिषेध अधिनियम में स्थित महिला पेंशन हेल्पलाइन 1098, 1090, 181 आदि की जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में संरक्षण अधिकारी गंगासागर यादव, कार्मिक वरुण शुक्ला, रीमा वर्मा, सुपरवाइजर शिवरानी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *