(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी) पलिया – भीरा रोड पर ग्राम अतरिया व शारदा पुल के बीच में सड़क पर चल रहा है पानी अभी बंद नहीं हो रहा है। शारदा नदी ने पलिया की ओर है अपनी धारा बदली है इसका कारण खनन माफियाओं द्वारा किए गए खनन का कारण बताया जा रहा है। 8 जुलाई से मार्ग पर वाहनोंका आवागमन बंद है कभी-कभी पानी कम होने पर छोटे-छोटे वाहन निकल जाते हैं बस और ट्रकों का जाना पूर्णत बंद है। जब पानी बढ़ जाता है तो छोटे वाहन भी निकलना बंद हो जाते हैं । सड़क पर यातायात चालू करने के लिए महंगापुर के संत बाबा गुरनाम सिंह के आदेश पर लोगों ने कार सेवा भी की थी। एनएचएआई ने भी कार्य किया पर कहीं पर कोई सफलता नहीं मिली है। एक महीने से अधिक समय हो गया है पलिया की मुख्य सड़क कही जाने वाली सड़क बंद है। और इसी ढंग से तो पूरा अगस्त माह भी बीत जाएगा पानी ऐसे चलता रहेगा, जनता धरना प्रदर्शन करती रहेगी, आश्वासन मिलते रहेंगे पर वास्तविकता में सुनने वाला कोई है ही नहीं।