(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) मोहम्मदी नगर मे एसडीएम डॉ अवनीश कुमार द्वारा 07 गोवंशो को पकड़वा कर ग्राम अलीनगर गोशाला भेजा गया। जिसमें 03 नन्दी शेष गाय है। तथा फरेन्दा गांव मे 15 गोवंश पकड कर उधन्नापुर गोशाला भेजा गया। कल प्रातः पुनः अभियान चलाया जाएगा इधर-उधर घूमने वाले गोवंशों को सुरक्षित स्थान गौशाला में पहुंचाया जाएगा।