पलियाकलां- (खीरी)आप समस्त को सूचित किया जाता है पलिया भीरा मार्ग पर पुनः तीव्र जलधारा प्रवाहित हो रही है। ऐसी स्थिति में जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात्रि के समय दो पहिया वाहन, ई रिक्शा/ऑटो आदि का परिवहन भी निषेध किया गया है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत आग्रह किया जाता है की जल स्तर सामान्य हो जाने तक पलिया भीरा मार्ग का प्रयोग कदापि ना करें। पलिया मझगई मार्ग पर परिवहन सुचारू रूप से चल रहा है।क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी,पलिया खीरी। पलिया खीरी ।