(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) किसान परेशान,अभी भी पलिया तहसील क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंच रहा बाढ़ का पानी ।ट्रैक्टर ट्रालियों से धरने में पहुंच रहे सैकड़ो किसान‌ । किसानों की मांग नहीं होती है पूरी तो बढ़ सकती है प्रशासन की मुसीबतें 6 मांगों को लेकर है किसानों का धरना1- शारदा पुल से अतया के बीच जो रेलवे लाइन टूटी है उसको तुरंत बनाया जाए और उसको पत्थर लगाकर मजबूत किया जाए।2- शारदा नदी के बनबसा डैम से शारदा बैराज तक डी शेल्टिंग की जाए और दोनों किनारो पर पत्थर की पिचिंग की जाए।3- बरसात शुरू होने से खत्म होने तक शारदा बैराज के सारे गेट खुले रहने चाहिए।4- हाई कोर्ट के आदेश अनुसार सुहेली बैराज के गेट के मानसून प्रारंभ होने से बरसात के अंत तक सारे गेट खुले रहने चाहिए पलिया भीरा मार्ग नेशनल हाईवे 731 पूर्ण रूप से दुरुस्त किया जाए।6- किसानों की फसलों के नुकसान के मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की जाये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *