(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 07 अगस्त। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन” के तहत पाइप पेयजल योजना की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से सीडीओ अभिषेक कुमार ने ब्लॉक नकहा के तहत पाइप पेयजल योजना में रंगीलानगर, पनगीखुर्द एवं पनगीकलां का आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान परियोजना में बाउंड्रीवाल, गेट का निर्माण, योजना का साइनबोर्ड लगा हुआ और नियमित जलापूर्ति पंजिका पूर्ण मिली। सीडीओ के पूछने पर ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि टैंक द्वारा नियमित व सुचारू रुप से जलापूर्ति रोस्टर के अनुसार प्राप्त हो रही है।
सीडीओ ने कई घरों में देखा कि लोग पुराने हैण्डपम्प का पानी पी रहे थे, जिसके आर्सेनिकयुक्त व दूषित होने की संभावना को देखते हुए उससे बचाव व होने वाली बीमारियों की जानकारी देने के साथ लोगों को स्वच्छ पेयजल के प्रति को जागरुक करने व प्रचार-प्रसार कराये जाने के उपस्थित अफसरो को निर्देश दिए।

सीडीओ ने ईई को संयंत्रों में सोलर में नेट मीटर लगवाना सुनिश्चित करें।
अधिशाषी अभियंता को नियमित समयान्तराल पर पानी की गुणवत्ता की जांच कराते रहें।
निरीक्षण के समय कुछ मार्गों पर मरम्मत का काम असंतोषजनक मिला। इस पर अधिशाषी अभियंता को गांव में भ्रमण कर पाइपलाइन डालने के कारण जो मार्ग बैठ गये हैं उनकी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि पानी के कम प्रेशर की समस्या को दूर करते हुए प्रत्येक गांव के हर घर में शत-प्रतिशत पाइप पेयजल कनेक्शन कराये जाए। जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना का उद्देश्य प्रत्येक घर में शुद्ध पीने का पानी नलों के माध्यम से पहुँचाना है। निरीक्षण के समय ईई जल निगम वाईके नीरज, डीपीआरओ विशाल सिंह, सहायक अभियंता (SWSM), इं.मि. एहशान खान, सहायक अभियंता एवं फर्म मै. एनसीसी लि. के SPM मल्लिकार्जुन, DPMU, TPI के सदस्य व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *