(ओम प्रकाश ‘सुमन’ )
पलियाकलां-( खीरी) नगर के सम्पूर्णानगर रोड पर स्थित गोल्डन फ्लावर सीनियर सेकेंड्री स्कूल मे सावन माह के शुभ अवसर पर शिव परिवार की पूजा-अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बड़ चढ़ कर सहभाग किया कुछ छात्र-छात्राओ द्वारा शिव ,पार्वती,गणेश,कार्तिकेय की भूमिका अदा कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई, सावन माह का अनुष्ठान प्रबंधन संचालक जसमेल सिंह मांगट, प्रबन्धक संचालिका हरदीप कौर,उप प्रबंधक संचालक अमनप्रीत सिंह मांगट,उप प्रबंधन संचालिका रमनजीत कौर विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम महेंद्रू, उप प्रधानाचार्य फैजान शम्सी, जूनियर कोऑर्डिनेटर प्रिया वालिया द्वारा किया गया।
उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ कर सहभाग किया ।तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम महेंद्रू के द्वारा सावन माह की उपयोगिता का वर्णन किया गया तत्पश्चात शिव परिवार के साथ सावन उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक ने सभी छात्र- छात्राओं को सावन माह की बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।