(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी की किशनपुर रेंज के अन्तर्गत जंगल के अन्दर वसे‌ ग्राम चल्तुआ में दिनांक 02.08.2024 को ललित कुमार वर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में दुधवा टाइगर रिजर्व कोर/किटिकल टाइगर हैबिटेट अथवा किटिकल वाइल्ड लाइफ हैबिटेट में अवस्थित ग्रामों के स्वेच्छिक विस्थापन एवं पुर्नवास किये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक / मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी द्वारा बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों को स्वैच्छिक विस्थापन एवं पुर्नवास किये जाने के सम्बन्ध में एन०टी०सी०ए०, भारत सरकार की गाइडलाइन की शर्तों के बारे जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा विस्थापन की शर्तों से अवगत होने के उपरान्त विस्थापन के लिए इच्छुक है। स्वेच्छिक विस्थापन एवं पुर्नवास किये जाने की प्रक्रिया आगे बढाये जाने की कार्यवाही की जायें। उक्त बैठक में डा० रंगाराजू टी०, उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी, धर्मेन्द्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर, मो० अयूब, क्षेत्रीय वन अधिकारी, किशनपुर रेंज, नवीन दिवाकर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मैलानी रेंज व अन्य स्टाफ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।यह जानकारी डॉ. रंगा राजू टी. उपनिदेशक, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी ने दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *