(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- (खीरी),एन एच मार्ग 731 पर पलिया- भीरा मार्ग के अतरिया के निकट कटी हुई पुलिया और क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, एनएचएआई के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अश्विनी कुमार, एआर टीओ अखिलेश द्विवेदी ने व्यापार मण्डल जिला महामंत्री अमित महाजन सहित बस यूनियन के पदाधिकारियों सतेंदर पाल सिंह, जोरा सिंह, मंजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह गिल व अन्य के साथ निरीक्षण किया।