(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) शारदा नदी की बाढ़ को लेकर के पलिया -भीरा मार्ग बस और ट्रक भारी वाहनों के आवागमन के लिए 8 जुलाई से बंद है । इस पर पानी का बहाव होने से सड़क के किनारे काफी कट गए थे ।कार सेवा करके इसे ठीक कर लिया गया है पर अभी रेलवे लाइन ठीक होने में समय लगेगा। अतरिया के पास पुलिया भी एन एच ए आई अभी तक नहीं ठीक कर सका है। छोटे वाहनों का आगमन होता है पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद है। इससे परेशान होकर बस आपरेटर्स एसोसिएशन व पब्लिक ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने आज पलिया- निघासन मार्ग पर भी वाहनों का संचालन बंद रखा। उन्होंने पहले ही सूचना दी थी कि हम 1 अगस्त को चक्का जाम करेंगे। चक्का जाम होने से जनता को काफी दिक्कतें हुई। बस मालिकों का भी कहना है कि हमारी 120 बसें 8 जुलाई से खड़ी है हमारे सामने भी गंभीर समस्याएं हैं। बस आपरेटर एसोसिएशन , पब्लिक ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन व व्यापार मंडल पलिया ने धरना प्रदर्शन किया । एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, अधिशाषी अभियंता एनएच ए आई तथा एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी भी थे। एन एच ए आई के अधिशासी अभियंता ने बताया कि हम एक सप्ताह में सड़क चालू करने का वादा करते हैं। और एक सप्ताह में हम सब कार्य पूरा कर लेंगे इस आश्वासन के साथ ट्रक बस मालिकों ने लगभग 4:00 बजे अपनी हड़ताल वापस ले ली। इस अवसर पर पलिया बस आपरेटर्स एसोसिएशन से धर्म सिंह ,दीदार सिंह खैरा, मंजीत सिंह खैरा, चरनजीत सिंह खैरा, जोरा सिंह खैरा, सतेन्दर पाल सिंह, हरविंदर सिंह ,कमलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह गिल, मदनलाल गुप्ता ट्रक यूनियन के पदाधिकारी तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित महाजन गुप्ता, मंत्री राजीव शुक्ला सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *