(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। जनपद खीरी में अवैध खनन, परिवहन पर अंकुश लगाने, प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।lll भण्डारणकताओं पर 34 लाख का जुर्माना लगाया और कूटरचित emm11 मामले में पटटाधारक पर एफआईआर के निर्देश दिए।
माह जुलाई 2024 में तहसील धौरहरा के शारदानगर और तहसील पलिया के भण्डारणकर्ताओं द्वारा स्वीकृत मानक के सापेक्ष अधिक मात्रा में साधारण बालू का भण्डारण पाया गया तथा सेठघाट रोड पर स्थित एक अवैध डम्प सा.बालू का पाया गया। उक्त तीनों भण्डारणकताओं से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर लगभग 34.00 लाख रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया और कूटरचित emm11 जारी किये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए एक पटटा धारक के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए।
अवैध खनन पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, दो डंपर ऑनलाइन चालान, एक डंपर सीज
बुधवार को डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी आशीष सिंह ने अपनी टीम संग भ्रमणशील रहकर औचक निरीक्षण किया। अवैध खनन एवम् परिवहन में प्रयुक्त तहसील सदर क्षेत्र में बालू व मिट्टी के अवैध खनन व ढुलाई करने पर खनन अधिकारी ने कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने दो डंपर ऑनलाइन चालान कर अनुमन्य अर्थदंड भी जमा कराया। वही अवैध खनन, परिवहन में प्रयुक्त एक डंपर पकड़ा और सीज करते हुए संबंधित थाने में खड़ा कराया।
अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोड पर प्रभावी अंकुश लगाने को चला माहभर अभियान, वसूला 6.31 लाख का राजस्व
खनन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि जनपद खीरी में अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाये जाने, प्रभावी रोकथाम लगाये जाने, सतत निगरानी रखते हुए माह जुलाई, 2024 में अवैध खनन, परिवहन में सम्मिलित कुल 23 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए मु० छह लाख 31 हजार 870 रू0 राजस्व की वसूली की गयी तथा बुधवार को 03 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया।
खनन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में साधारण बालू/मिट्टी का अवैध खनन न किया जाय, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वाहनों को सीज कर वाहन चालक/वाहन स्वामी तथा भू-स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।