(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- (खीरी)”विश्व बाघ दिवस” (Global Tiger Day) के अवसर पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी म एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में पलिया कला के विभिन्न विद्यालय/कालेज के छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध और उत्साहित कर कार्यकम की गरिमा बढ़ाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाघ संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी के अन्तर्गत समस्त रेंजों में रिले पैदल गश्त का आरम्भ दिनांक 29.07.2024 की प्रातः 08.00 से की गयी थी, जो आज 30.07.2024 की प्रातः 08:00 बजे (कुल 24 घण्टे) उपरान्त सफलता पूर्वक समस्त रेंजों में समाप्त हो गयी। इस दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया खीरी की समस्त पेट्रोलिंग टीमों ने बढ़-चढ़ कर अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन गश्त के माध्यम से किया गया। गश्त के दौरान वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बाधों के संरक्षण हेतु जागरूकता भी फैलायी गयी। समस्त टीमों द्वारा निग्नप्रकार कुल दूरी तय की गयी, जिसका विवरण