(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां खीरी “जान है तो जहान है” इस स्लोगन को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने न सुना हो पर पलिया- भीरा रोड पर शारदा नदी की बाढ़ आने पर रोड पर वाहन निकलना प्रतिबंधित है। कोतवाली पलिया पुलिस लगातार रहे लोगों को समझा रही है कि पलिया- भीरा मार्ग से निकलना बंद है। केवल पलिया -निघासन- लखीमपुर रोड से ही परिवहन के लिए रास्ता है । पर पलिया पुलिस की बात न मानने पर भी यात्री अपनी जान जोखिम में डालते रहते हैं। आज भी शारदा पुल से आने पर पुलिया प्रेम नगर के पास टूटी है उससे 100 मीटर पहले ही पलिया की ओर आ रही मारुति वैन सड़क पर अधिक पानी होने के कारण पलट गई इसमें 7/8 लोग सवार थे। कोई हताहत नहीं हुआ। सब सुरक्षित निकाल लिए गए और यह भी हो सकता था की पूरी गाड़ी ही सवारी सहित पानी में बह सकती थी । पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर क्यों निकलने पर आमादा है यह पुलिस अभी तक नहीं समझ पाई। ऐसे लोगों पर पलिया पुलिस को तुरंत कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। पलिया पुलिस को तुरंत गाड़ी सीज कर ड्राइवर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करना चाहिए। जब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी इंडिया सड़क संचालन के आदेश नहीं देता है तब तक भीरा पलिया मार्ग आवागमन के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Share