(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी मोहम्मदी के समाजसेवी शिवम राठौर जो समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं पूरे क्षेत्र में समाज सेवा के रूप में उनकी पहचान बन चुकी है श्री राठौर द्वारा अपने जीवन में कल 27 वीं बार रक्तदान किया गया। मोहम्मदी नगर का एक बच्चा जिसको थैलेसीमिया बीमारी है। उसी बच्चे को पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ जाकर रक्तदान किया बच्चे के चेहरे के मुस्कुराहट आर्थिक संभव मदद भी की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।