(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी) GV ताइक्वांडो एकेडमी से 2016 से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अरहम रंजन पटेल और अरिहंत रंजन पटेल ने ब्लैक बेल्ट के लिए लखीमपुर में दिए गए टेस्ट में स्टांस,फंडामेंटल,पूमसे,किक्स,अटैक डिफेंस,ब्रेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टेस्ट पास किया।एक खिलाड़ी के रूप में खेल तथा पढ़ाई के बीच में सामंजस्य बनाकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर दोनों ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है।पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक अरुण तिवारी चीफ कोच प्रदीप कुमार की तरफ से दोनों खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों श्रीमती कल्पना झा व दिनेश कुमार वर्मा को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।आने वाले कुछ समय में पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के कुछ और खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट के लिए टेस्ट में सहभागिता करें।

Share