पलियाकलां- कलां- खीरी में आज दिनांक 31-1-2024 को पलिया बार एसोसिशन पलिया चुनाव 2024 की प्रक्रिया में चुनाव समिति द्वारा जो अधिनामित किसी आवश्यक कार्य के कारण मतदान के दिन 2.2-2024 को उपस्थित नहीं हो पा रहे है उन्हें बाहर जाना है उन अधिवक्तागणोंके लिए “पोस्टल बैलेट’ की व्यवस्था की गई इस प्रक्रिया के तहत चुनाव समिति द्वारा समस्त प्रत्याशीगणों व सदस्यों के समक्ष 4 अधिवक्तागणों द्वारा पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया गया है ।
