(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- लखीमपुर खीरी अधिशासी अभियन्ता (बाढ़ खण्ड) इं अजय कुमार ने बताया कि धारचूला में कूलागाड़ पुल टूटने की खबर अफवाह एवं भ्रामक है। उन्होंने बताया कि बाढ़ अवधि में होने वाली अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर उच्च स्तर पर उत्तराखण्ड एवं उप्र के सिंचाई विभाग (बाढ़) का एक Coordination नामक ग्रुप बनाया गया है। ग्रुप पर राजस्व निरीक्षक द्वारा तहसीलदार धारचूला को पत्र लिखकर उक्त वायरल खबर को अफवाह एवं भ्रामक बताया गया है। दिनांक-13 जुलाई 2024 को अमर उजाला समाचार पत्र के नैनीताल संस्करण में भी पुल बहने की खबर को अफवाह बताया गया है। उक्त के आलोक में धारचूला में कूलागाड़ पुल टूटने की खबर अफवाह एवं भ्रामक है।

कृपया आपदा के इस समय में इस प्रकार के मैसेज को शेयर करने से पहले पुष्टि अवश्य कर लें।

Share