
ओम प्रकाश सुमन
पलिया कलाँ (खीरी) पलिया-निघासन मार्ग पर बेला में स्थित रपटा पुल की मरम्मत पूरी होने के बाद अब इसे छोटे और हल्के वाहनों जैसे बुलेरो, मारुति, हुंडई आदि के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और भारी वाहनों के लिए इस पुल पर आवागमन अभी भी प्रतिबंधित रहेगा।
SHO पलिया ने लोगों से अपील की है कि वे पुल के संचालन में पुलिस का सहयोग करें।
