
ओम प्रकाश सुमन
पलिया कलाँ खीरी: आज तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित ग्राम मकानपुर, श्रीनगर, गजरोरा, सर्खना पूर्व, बसंतापुर कला, बिजौरिया, पटीहन, भानपुरी, कमलापुर, सम्पूर्णानगर, मिर्चिया, हंसनगर, पंजाब घाट, बमनगर, मेहंगापुर, बेला, नगला, पटवारा, बिलैया, अटरनगर और चंबरबोज में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन वितरित किया गया।
SDM पलिया कार्तिकेय सिंह ने बताया कि इस राहत अभियान में, प्रभावित गांवों में लोगों को समय पर भोजन उपलब्ध कराया गया। प्रशासन की इस पहल की स्थानीय जनता ने खूब सराहना की और इसे सरकार का एक सराहनीय कदम बताया।

