
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी): पलिया तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ के कारण विभिन्न रूटों को यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। इनमें पलिया-भीरा, पलिया-निघासन और पलिया-गौरीफंटा रूट शामिल हैं।बाढ़ के इस कठिन समय में विभिन्न नगरों से आए नेपाली नागरिक पलिया बस यूनियन परिसर में शरण लिए हुए थे। ये नागरिक नेपाल लौटने के लिए वाहनों की तलाश कर रहे थे।इस बीच, प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लंच पैकेटों का वितरण जारी रखा।आज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया विवेक कुमार उपाध्याय, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पलिया बस यूनियन के सहयोग से, 14 बसों के माध्यम से इन नेपाली नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा गौरीफंटा तक सुरक्षित भेजा गया। इससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिली।