पलियाकलां- खीरी प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी डॉ आई ए ख़ान और उनके परिवार ने अपने माता पिता के नाम सैकड़ों पौधे बाँटे और लगाए और लोगों को संदेश दिया कि ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगायें उन्होंने ये भी कहा कि बिना पेड़ पौधों के जीवन संभव नहीं है ।
डा ख़ान ने बताया की उनके माता पिता मक्का मदीना हज को गये थे अत्यधिक गर्मी की वज़ह से वहाँ पर कुछ दिक़्क़तें आईं लेकिन अल्लाह की मेहरबानी एवं भारत सरकार की हज सुविधा ऐप, हज कमेटी और मित्रों द्वारा वहाँ पर हर संभव मदद मिलने की वजह से 45 दिन बाद क्षेत्रवासियों की दुआओं और आशीर्वाद से सकुशल वापस अपने घर आ गये ।
प्रधानमन्त्री जी के माँ के नाम एक पौधा से प्रेरित हो कर डा ख़ान ने माता पिता के नाम लोगों को सैकडो पौधे बांटे और लगाये एवं लोगों से प्रार्थना की कि जो भी फल खायें उन्हें जब भी कहीं जायें सड़क के किनारे फेकतें जायें बरसात का मौसम चल रहा है बहुत आसानी से ये बीज पेड़ का रूप ले लेंगे।