

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- -खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल नेतृत्व में थाना सम्पूर्णानगर पुलिस व क्राइम ब्रान्च स्वाट सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दिनांक 29/30.06.2024 को भानपुरी खजुरिया में व्यापारी की हत्या की सनसनी खेज घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले 07 अभियुक्तो को आज दिनांक 07.07.2024 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या कर चोरी किये गये रुपयो व जेवरात में से दो लाख रूपये भारतीय मुद्रा, अड़तालिस हजार नेपाली मुद्रा व सोने चादी के जेवरात, कागजात एवं घटना में प्रयुक्त कार व सब्बल बरामद किया गया।बलजिन्दर सिहं पुत्र बस्याम सिंह नि० बाजारघाट थाना हजारा पीलीभीत द्वारा
अपने साथी राज सिंह उर्फ राजू, लखविन्दर सिंह पुत्र गण कुलवन्त सिंह नि०झटाटरगंज थाना हजारा पीलीभीत व जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरवंश सिहं निवासी राघव पुरी बम्भनपुर थाना हजारा पीलीभीत के साथ मिलकर शहजाद उर्फ दबब्लू नि० ग्राम राधना थाना किठोर जनपद मेरठ से योजना बनाकर शहजाद उर्फ बब्लू के साथी करनवीर सिंह, सुरजीत सिंह रामसिंह अन्य दो के साथ
योजना बनाकर दिनांक 26.06.2024 को कारित करने का प्रयास किया गया यपरन्तु सफल नहीं हुये। पुनः दिनांक 29.06.2024 को उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा घटना को अन्जाम दिया गया। घटना में शामिल शहजाद अली उर्फ बब्लू थाना किठोर जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अन्तर्राजीय अपराधी है अन्य अभियुक्त भी
पूर्व में हत्या लूट, डकैती, चोरी, जैसे गम्भीर अपराधो में जेल जा चुके है। तथा राम सिंह डकैती जैसे जघन्य अपराध में सजायाफ्ता अपराधी है करनवीर सिंह जहत्या जैसे जघन्य अपराध में जेल जा चुका है। अभियुक्तगण को आज दिनांक 07.07.2024 को थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर मय पुलिस बल व स्वाट टीम, कवचसेल
टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से अन्तर्गत धारा 396/412/120बी भादवि मे गिरफ्तार कर उनके पास से मृतक के घर से हत्या कर चोरी किये गये उनके
हिस्सो के बचे हुये दो लाख रूपये भारतीय मुद्रा व अड़तालिस हजार नेपाली रूपये तथा सोने, चादीं के जेवरात और घटना में प्रयुक्त सब्बल कार आदि बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व उनके आपराधिक इतिहास का विवरण
नेपाली रूपये तथा सोने, चार्टी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त सब्बल कार आदि बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण व उनके आपराधिक इतिहास का विवरण
नाम पता अभियुक्त आपराधिक इतिहास जसविन्दर सिहं पुत्र हरवंश सिहं नि० बम्भनपुर थाना हजारा पीलीभीत उम्र 31 वर्ष 113/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलभट्टा जिला उधमसिंह नगर राज्य उत्तराखण्ड मु0अ0स0 1616/15 धारा दो6।0/72 आबकारी अधिनियम व 261 भादवि व मु0अ0स0 63/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मु0अ0स0 32/2018 धारा 406/506 भादवि थाजा हजारा पीलीभीत मु0अ0स0 32/2018 धारा 406/506 भादवि थाना हजारा पीलीभीत अभियुक्त बलजिन्दर सिहं पुत्र बरयाम सिंह नि) बाजारघाट थाना हजारा पीली भीत उम्र 33 वर्ष राजसिंह उर्फ राजू पुत्र कुलवन्त सिंह नि० टाटरगंज हजारा पीली भीत उम्र 34 वर्ष अभियुक्त लखविन्दर सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह नि० ग्राम टाटरगंज सिघाड़ा थाजा हजारा पीली भीत उम्र 36 वर्ष –
शहजाद अली उर्फ बब्लू पुत्र चुन्नर खाँ उर्फ जाहिद उर्फ चुन्ना निवासी राधना थाना किठौर जनपद मेरठ
- मु0अ0स0 302/11 थारा 392/395 थाना बडौत जनपद बागपत 2. मु0अ0स0 552/12
धारा 307 भादवि - मु0अ0स0 78/13 धारा 342/411/120 बी भादवि
- मु0अ0स0 177/13 धारा 452/307/504/506 भादवि
- मु0अ0स0 558/13 धारा 110 जी सीआरपीसी 6. मु0अ0स0 104/16 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 120/2008 धारा 398/401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 328/11 धारा 323/506/325 भादवि
- मु031010 298/2016 धारा 41/102 सीआरपीसी व 307/411 भादवि थाना किला बरेली
- मु0अ0स0 290/1 धारा 3/25 आर्म्स 392/395 थाना बडौत जनपद बागपत
- मु0अ0स0 552/12 धारा 307 भादवि
- मु0अ0स0 78/13 थारा 342/411/120 बी भादवि
- मु0अ0स0 177/13 थारा 452/307/504/506 भादवि
- मु0अ0स0 558/13 धारा 110 जी सीआरपीसी
- मु0अ0स0 104/16 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 120/2008 धारा 398/401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 328/11 धारा 323/506/325 भादवि
- मु031010 298/2016 धारा 41/102 सीआरपीसी व 307/411 भादवि थाना किला बरेली
- मु031010 290/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना किला बरेली मु0अ0स0 170/16 धारा 394/411 भादवि थाना मीरगंज बरेली
करनवीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी हसनपुर थाना कोतवाली जिला बुलन्दशहर स्थायी पता वार्ड न 07 रामापुरी गोल्ड सीटी थाना विजय नगर गाजियाबाद मु031010 860/2012 धारा 302 भादवि थाना सेक्टर 39 नोयडा राम सिंह पुत्र वीर सिंह नि० भोवापुर कौशाम्बी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद स्थायी निवासी महेन्द्रनगर कवंनपुर नेपाल राष्ट्र
अभियुक्त कर्नाटक राज्य व देहरादून से जेल गया है।
बरमदगी का विवरण –
1- दो लाख भारतीय मुद्रा
2-अड़तालिस हजार नेपाली मुद्रा
दो3-38.48 ग्राम सोने के जेवरात व 28.90 ग्राम वादी के जेवरात कुल कीमती करीब दो लाख पचहत्तर हजार रूपये
4- घटना में प्रयुक्त डिजायर कार व सब्बल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण ।