(ओमप्रकाश ‘सुमन’ ) पलिया कलां (खीरी )बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया के महिला क्लब द्वारा गंगा दशहरा के अवसर पर शर्बत एवं प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया व प्रसाद का वितरण किया।जिसका उदधाटन यूनिट हेड ओ पी चौहान व उनकी धर्मपत्नी सवी चौहान ने किया । भीरा रोड से निकलने वाले राहगीरों को हलवा ,चना, शरबत आदि खिलाने पिलाने की व्यवस्था की गई ।इस अवसर पर बजाज हिन्दुस्थान के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे तथा महिला क्लब की अध्यक्ष सवी चौहान, मीनाक्षी तोमर, पारूल सिंह, सीमा तोमर, अंजना मिश्रा,रेखा जोशी, मनीषा वालियान सहित क्लब के सदस्यों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। ‎

Share