

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी मितौली में प्रत्येक रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन विकास खण्ड मितौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सभी पांचो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में अधीक्षक डॉ देवेन्द्र सिंह के संरक्षण मैं मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया गय। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्लुआमोती में 58 मरीज , ककरहा 36 मरीज, संडिलवा 59मरीज, चुरईपुरवा 32 मरीज, कैमहरा 45 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में 39 मरीजों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई। सभी मरीजों को उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाएं दी गई।