(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी जैसा कि सभी जानते हैं कि 29 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व बाघ दिवस (Global Tiger Day) मनाया जाता है. इस अवसर पर आप लोगो को अवगत कराते हुये बहुत हर्ष हो रहा है कि दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया खीरी भी विश्व बाघ दिवस को बड़े धूम धाम के साथ मना रहा है। ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में इस उपलक्ष्य में आज दिनांक 28.07.2023 की प्रात: 10 बजे दुधवा पर्यटन परिसर में रिले पैदल पेट्रोलिंग टीमों को हरी झण्डी दिखा गयी तथा फील्ड
डायरेक्टर द्वारा स्वयं भी टीम के साथ पैदल गश्त की जा रही है। फील्ड डायरेक्टर के अतिरिक्त डा० रंगाराजू टी० उपनिदेशक, दुधवा प्रदीप कुमार वर्मा, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा एवं धर्मेंद्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक, किशनपुर एवं समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी पेट्रोलिंग टीमों के साथ पैदल गश्त की जा रही है। प्रत्येक रेजो में 03 टीमें बनायी गयी है जो कि 08-08 घण्टे (कुल 24 घण्टे लगातार वन क्षेत्र वन सीमा बाउण्ड्री एवं इण्डो-नेपाल बार्डर पर गश्त करेगी। रिले पैदल पेट्रोलिंग का समापन कल दिनांक 29.07.2023 को प्रातः 10:00 बजे होगा। उक्त रैली को हरी झण्डी के दौरान मुख्य वन संरक्षक,दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर-खीरी, डा० रंगाराजू टी० उपनिदेशक, दुधवा प्रदीप कुमार वर्मा, वन्य जीव प्रतिपालक, दुधवा / बेलराया. नत्थू लाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, उत्तर सोनारीपुर प्रशान्त कुमार प्रियदर्शी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, पर्यटन, रितेश पटेल, क्षेत्रीय वन अधिकारी दुधवा रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत, विपिन सैनी, अपूर्व गुप्ता व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे। ललित कुमार वर्मा, मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर-खीरी द्वारा समस्त पेट्रोलिंग टीम को निर्देश दिये गये कि समस्त टीम वन क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुये अपने कार्यक्षेत्र में घुमन्तू व्यक्तियों के टेन्ट, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों परित्यक्त भवनों वन बेरियरों
एवं अन्य सवेदनशील स्थानों पर संदेहास्पद व्यक्तियों, वन मार्गो से आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन तलाशी करेगी तथा कोई भी अवांछित गतिविधि की स्थिति में (क्षेत्रों में अवैध प्रवेश, अवैध कटान, वन्य जीवों के शिकार / व्यापार) करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी।
इसी क्रम में यह भी अवगत कराना है कि रोहित रवि वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति
निधि-भारत चन्दन मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत, विपिन सैनी आउट रीच प्रोग्रामर अपूर्व गुप्ता, बायोलोजिस्ट, धनीराम अभिप्रेरक व सुश्री नाजरून निशा, अभिप्रेरक द्वारा बाघों के संरक्षण हेतु केमुना एजुकेशनल इंस्टिट्यट बिसेन पुरी सठियाना में बाघ विशेषज्ञों द्वारा बाघों के संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुये डाक्यूमेन्ट्री फील्म दिखाई गयी तदपश्चात पेंटिंग, रंगोली व निबन्ध एवं अन्य लघु खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। केमुना एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बिसेन पुरी में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चें,
शिक्षक स्थानीय ग्रामीण अरून सिंह एस०एस०बी० कमाण्डेन्ट, रोहित रवि, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि-भारत, चन्दन मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विश्व प्रकृति निधि भारत विपिन सैनी, आउट रीच प्रोग्रामर अपूर्व गुप्ता, बायोलोजिस्ट, धनीराम, अभिप्रेरक व सुश्री नाजरून निशा, अभिप्रेरक आदि उपस्थित रहें।