


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के श्री राम मंदिर में आज पंडित वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा विधि विधान से भगवान शनि के काष्ठ मंदिर में चित्र की स्थापना की गई ।इस अवसर पर श्रीराम मंदिर के पुजारी पंडित मुन्ना लाल मिश्रा श्री रामलीला कमेटी के मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की उपस्थिति में स्थापना संपन्न हुई ।अभी तक शनि भगवान की पूजा करने के लिए भक्तों को इधर-उधर जाना पड़ता था अब भक्तों को शनि की उपासना के लिए श्रीराम मंदिर ठाकुरद्वारा में शनि भगवान के चित्र की स्थापना आज कर दी गई है। इससे भगवान शनि की उपासना करने वाले भक्तगण बहुत प्रसन्न है।शनि देव का यह चित्र महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित सिगनापुर गांव से लिया गया है जिसे सनी सिंगापुर के नाम से जाना जाता है।महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है शिंगणापुर गांव, जिसे शनि शिंगणापुर के नाम से जाना जाता है। यह गांव हिन्दू धर्म के विख्यात शनि देव की वजह से प्रसिद्ध है, क्योंकि इस गांव में शनि देव का चमत्कारी मंदिर स्थित है।