(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी गोला गोकर्णनाथ,  में बड़े पैमाने पर बिना पंजीकरण अस्पताल चल रहे हैं। जहां झोलाछाप बिना किसी डिग्री के मरीजों का इलाज कर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग ने कई अस्पतालों में छापा मारा  जिससे नगर में अवैध संचालित हो रहे अस्पताल चलाने वालों में हड़कंप मच गया ।अवैध अस्पताल को सील कर दिया। जबकि कई अस्पताल संचालक बंद कर भाग निकले।
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. एबी सिंह, डॉ एसडी गोस्वामी की टीमों ने गुरुवार को निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। डॉ. एबी सिंह, राजन, रूपेश मिश्रा, अभिषेक वर्मा ने जहां खुटार रोड स्थित नीरज पाली क्लीनिक एण्ड मेटरनिटी सेंटर को अवैध पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने धर्मकांटा के पास चल रहे सहारा हास्पिटल व एक बिना बोर्ड के चल रहे अस्पताल में जांच की यहां मरीज भर्ती पाये गये जहां न तो कोई प्रशिक्षित डाक्टर मिला न ही कोई दस्तावेज मिले। डाक्टरों ने भर्ती मरीजों को सीएचसी भिजवाकर जब तक सहारा हास्पिटल सीज किया तब तक दूसरा संचालक हास्पिटल में ताला लगाकर भाग गया। वहीं अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. एसडी गोस्वामी, वार्ड व्याय सचिन, मनु, पुष्पेन्द्र मिश्रा आदि ने सिनेमा रोड स्थित न्यू केयर हास्पिटल में छापा मारा यहां टीम को सबकुछ ठीकठाक मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लखीमपुर रोड स्थित एक हास्पिटल में पहुंचकर जांच की। अस्पताल संचालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका और मरीज भी भारी संख्या में भर्ती मिले। टीम ने अस्पताल को सीज करने की कोशिश की लेकिन अस्पताल संचालक को सफेदपोश नेता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम से काफी देर तक नोकझांेक भी हुई। सूचना पर पहुंची नानक चौकी पुलिस भी अस्पताल को सीज नहीं करा सकी और टीम बैंरग वापस लौट आई और मामले की रिर्पोट सीएमओ को भेज दी गई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *