

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी पलिया रेंज के अर्न्तगत 05 जून 2024 विश्व पर्यारण दिवस के अवसर पर नगर पलिका परिषद पलिया कला रोड पर कस्बे में क्षेत्रीय वन अधिकारी विनय कुमार सिंह एवं समस्त रेंज स्टाफ तथा तहसीलदार पलिया, श्रीमती आरती यादव, यथार्थ सेवा समिति संस्था पलियाकला की अध्यक्ष, उपाघ्क्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं अन्य महिला सदस्यों द्वारा कदम्ब, कचनार, अमरूद, वाटलब्रुश आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । पर्यावरण को संतुलित करने में प्रकृति जीवन चक्र को बनाए रखने में पौधों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए इस दिवस पर अनेक संस्थाओं ने पौधों का रोपण किया।